ग्लोबल एडवाइजरी बॉडी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बड़ौत/बागपत : उड़ान यूथ क्लब ने अपने कार्यक्रमों एवं नीतियों को समावेशी और प्रभावी बनाने में उद्देश्य से ग्लोबल एडवाइजरी बॉडी की शुरुआत की है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उड़ान यूथ क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर पांच सितंबर तक आवेदन कर सकते है। ग्लोबल एडवाइजरी बॉडी में उन आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी जो स्वैच्छिक योगदान के लिए प्रतिबद्ध है और पूर्व में किसी युवा नेतृत्व वाले संगठन के सलाहकार रहे है।
अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि उड़ान यूथ क्लब द्वारा आईसीटी तकनीक के माध्यम से सामाजिक बदलाव के मॉडल पर कार्य किया जा रहा है जिसके माध्यम से उड़ान में भारत सहित अन्य देशों के पांच हजार से अधिक लोग जुड़े है। उड़ान के कार्यक्रमों एवं नीतियों के निर्धारण में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एडवाइजरी बॉडी गठित की जा रही है। एडवाइजरी बॉडी गठित होने से माहवार एक्शन प्लान बनाकर कार्य किया जायेगा।