एकल श्रीहरि दिल्ली प्रांत की ऑनलाइन बैठक संपन्न
–वर्ष 2024-25 में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
रिपोर्ट: ओम प्रकाश चौहान, ग्रेटर नोएडा
दिल्ली : सामाजिक संस्था (एकल श्रीहरि दिल्ली प्रांत) की एक ऑनलाइन बैठक नंद किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में संस्था के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, अजय केडिया (महामंत्री), संजीव गोयल (कोषाध्यक्ष) आनंद गुप्ता (सह मंत्री), विजेंद्र बंसल (विभाग उपाध्यक्ष) श्रीमती सुमन दिगारी बिष्ट-एकल श्रीहरि नगर संगठन प्रमुख, दिल्ली, मुरारी लाल अग्रवाला कार्याध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सुमन दिगारी बिष्ट ने बताया कि इस ऑनलाइन बैठक में कई फैसले लिए गए जिनमें
प्रांत समिति में कम से कम 21 लोगों की टीम बनाई जाए इसके अलावा विभाग समिति में कम से कम 11 लोगों की टीम बनानी है। बैठक में
समर्पण सहयोग राशि 1000₹ प्रति व्यक्ति लेने पर भी आम सहमति बनी। इसके अलावा विभाग समिति विस्तार करने हेतु समिति गठन हम सहमति बनीI बैठक में दीवाली परिवार मिलन कार्यक्रम हेतु 10 नवम्बर,2024 का दिन तय किया गया। उन्होंने बताया कि विभागों की बैठक में कोई न कोई प्रांत टीम से उपस्थित रहेंगे l उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए विभाग मासिक बैठक में संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित आमंत्रित किया जाए। बैठक में
ब्रोस्चर बनवाने हेतु प्रांत टीम का नाम, विभाग टीम का नाम, एकल रत्नों के नाम, बैंक का विवरण, कार्यालय का विवरण, वार्षिक कार्यक्रम (12-1-2025) हेतु डमी निमंत्रण तैयार करना, वनवासी के राम कार्यक्रम सभी विभागों में करवाना, -न्यूनतम 500 संस्कार केन्द्र के दानदाताओं को संरक्षक या और कोई सम्मानसूचक पद प्रदान करने, धन संग्रह आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।