पढ़ते समय ही कमाने की आदत डालें ( earn while you learn ) प्रशान्त महर्षि

Target Tv

Target Tv

                        *विश्व उद्यमिता दिवस*

“अपने अंदर दबी प्रतिभा और उद्यमिता बाहर लाये युवा और स्वाबलंबन का मार्ग अपना कर राष्ट्र निर्माण में दे सहयोग”


पढ़ते समय ही कमाने की आदत डालें ( earn while you learn ) : प्रशान्त महर्षि


BIJNOR : विश्व उद्यमिता दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत आज *उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन* का आयोजन बीजनोर आई टी आई में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर अग्रवाल ( सेवानिवृत निदेशक इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड काशीपुर) रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आई टी आई के प्रधानाचार्य श्री मंजुल मयंक ने और संचालन राजेश अरोड़ा ( जिला सह समन्वयक स्वाबलंबी भारत अभियान बिजनोर) ने किया ।
सम्मेलन के प्रारंभ में अभियान के जिला समन्वयक ई मणि खन्ना ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा स्वाबलम्ब, my sba वेबसाइट , उस पर युवाओं को मिलने वाली जानकारी , के बारे में युवाओं को बताया।
जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार ने वर्तमान में सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रशान्त महर्षि ने युवाओं से उद्यमिता का जैविक पथ अपनाने का आह्वाहन किया उन्होंने किसी भी उद्योग को चलाने के लिए आवश्यक घटक भूमि श्रम पूंजी और बाजार ढूंढने के लिए प्राचीन भारत मे प्रचिलित पारिवारिक स्रोत से ही पूर्ति कर युवा अवस्था से पढ़ते समय कमाने की आदत डाल , उद्यमी सोच और जोखिम उठाने की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का आग्रह किया । युवा स्वाबलंबन अपनाते विश्व पटल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नौकरी मांगने वाले के स्थान पर नौकरी देने वाले बने ऐसा आह्वाहन किया । स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय वत्स ने सभी का आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम में सह जिला संयोजक स्वदेशी सतीश त्यागी , नगर संयोजक दीपक अरोड़ा, नगर सह संयोजक गजेन्द्र चौहान, कौशल शर्मा ,मयंक वालिया ,आई टी आई के श्री राकेश शर्मा,फोरमैन -प्रहलाद सिंह , दीपक गुप्ता एवं तकनीकी टीम , जिला महिला संयोजक श्रीमती रीता शर्मा, dav कालेज में चल रहे जिला रोजगार सृजन केंद्र के प्रभारी अभिनव कौशिक का सहयोग रहा ।


पहली पीढ़ी के उद्यमी ग्रामीण क्षेत्रो में उद्योग लगा सफलता से संचालन कर रही दो महिला स्वयं सहायता समूह की दोने पत्तल बनाने वाली श्रीमती कामेश देवी बरुकी और साबुन बनाने वाली श्रीमती जूली राजा रामपुर को सम्मानित किया गया। मणि खन्ना ने बताया कि
जनपद के समस्त डिग्री कालेज, व्यावसायिक कालेज और चयनित इंटर कालेज में आगामी 2 अक्टूबर तक इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स