ढौंडियाल भ्रातृ मंडल के तत्वाधान रविवार को दो कार्यक्रम आयोजित
छात्र छात्राओं को बताएं करियर के टिप्स एवं
दूसरे सेशन में प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट : ओम प्रकाश चौहान, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार
नई दिल्ली: बद्रीनाथ मंदिर ईस्ट किदवई नगर में बद्रीनाथ मंदिर के राम दरबार हाल मे ढौंडियाल भ्रातृ मंडल के तत्वाधान में दो कार्यक्रम संपन्न हुए सुबह के कार्यक्रम में अटल आदर्श विद्यालय, रानी दुर्गावती विद्यालय और डे टाइम नगर पालिका विद्यालय के छात्रों/ छात्राओ ने कैरियर काउंसलिंग सेशन अटेंड किया। जिसमें ललित ढौंडियाल डायरेक्टर ट्रेनिंग देवराड़ा ग्रुप ऑफ कम्पनीज लिमिटेड एवं श्री शैलेंद्र चौहान (आईआईटीयन एवं वर्तमान मे सहायक महाप्रबंधक मटेनिलि) ने बच्चों का मनोबल एवं मार्गदर्शन किया। हालांकि 100 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 68 बच्चों ने प्रतिभाग किया आशा है की इस कार्यक्रम से बच्चों को अपने प्रश्नों के कई उत्तर मिले गए । इस कार्यक्रम मे श्री रमन जी (निदेशक दूरदर्शन) भगवती ध्यानी वरिष्ठ प्रबंधक एवम वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश चौहान समेत सभी अतिथियों का साधुवाद जिन्होंने कार्यक्रम मे गरिमामय उपस्थिति प्रदान की। देवराड़ा ग्रुप आफ कंपनीज का संसाधन जुटाने के लिए साधुवाद। साच ट्रस्ट द्वारा जलपान की व्यवस्था के साथ प्रोग्राम संपन्न हुआ।
छात्र-छात्राओं के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के बाद दोपहर 2:00 बजे ढौंडियाल भ्रातृ मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्रों/ छात्राओ को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उमाशंकर ध्यानी (आईआरएस) , शैलेंद्र चौहान , जगदीश ढौंडियाल , दिल्ली लेडी हार्डिंग अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर बीसी लखेड़ा, के एम ढौंडियाल, चक्रधर ढौंडियाल, भगवती ध्यानी, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओमप्रकाश चौहान ने गरिमामय उपस्थिति से समारोह की शोभा बढाई। महासचिव ब्रिज मोहन ने मंडल की रूपरेखा बताई, विद्यार्थी सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष ललित ढौंडियाल जी ने सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुरी टीम को बधाई और साधुवाद दिया। मंच का संचालन अमित ढौंडियाल, वासवानंद ढौंडियाल एवं नित्यानंद ढौंडियाल ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के अध्यक्ष सुखनंदन ढौंडियाल ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथि का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम संपन्न की घोषणा कर दी।