“विधान से समाधान’’ के अन्तर्गत घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Target Tv

Target Tv

’’विधान से समाधान’’ के अन्तर्गत घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

BIJNOR । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में ’’विधान से समाधान’’ के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश, मदन पाल सिंह के निर्देशन में आज प्रातः 11ः00 बजे विकास भवन, बिजनौर में ग्रामीण एवं घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्रेय शुक्ला द्वारा व संचालन असिस्टेन्ट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सुश्री महिमा भटनागर द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं लड़कियों को नए कानूनों, बच्चों से सम्बन्धित कानून, विवाह और तलाक, घरेलू हिंसा, लेबर लॉ, फैमिली लॉ, ऐसिड अटैक, दहेज हत्या, यौन अपराध अधिनियम 2012, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना, महिलाएं और प्रजनन स्वास्थय अधिकार, बाल संरक्षण, सरकार की विभिन्न योजनायएं और बाल योजनाओं, महिला हेल्पलाईन न0 1090, गिरफ्तारी से पहले और बाद में महिलाओं का अधिकार एवं अपराध के प्रकार, आदि के विषयों पर जागरूक किया गया।


सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन एवं उद्देश्य तथा महिलाओं से सम्बन्धित कानून एवं निःशुल्क विधिक सहायता आदि विषयों पर विस्तार से कानूनी जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि किसी महिला को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर में आवेदन कर सकते है। सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्रेय शुक्ला द्वारा बताया गया कि महिलाओं के संरक्षण के लिये बनाये गये कानून के प्रचार-प्रसार के लिए 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जागरूकता शिविर में चेयरमेन नगर पालिका इन्द्रा सिंह द्वारा महिलाओं को सशक्त बनने तथा सोशल वर्कर सुमन चौधरी द्वारा स्वाभिमान व नारी शक्ति पर जोर दिया। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, चिकित्सक डा0 नाजिया, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम प्रवीण सिंह देशवाल, बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती रूबी गुप्ता, केन्द्र प्रभारी वन स्टाप सेंटर रूशना फारूकी, नामित रिसोर्स पर्सन सुश्री राखी शर्मा एवं सुश्री महक अग्रवाल, पराविधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर स्टाफ सहित आदि गणमान्य व्यक्ति/महिलाएं उपस्थित थीं।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स