भाजपा ने अटल की जयंती पर निकाली पदयात्रा, अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान
AMROHA.बछरायूं भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को नगर के मोहल्ला बकाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के उपरांत नगर के मुख्य मार्गों से पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है। उनकी विचारधारा और नेतृत्व ने देश को नई दिशा दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित आर्य ने कहा, “अटल जी के जीवन संघर्ष और कार्यशैली से हमें सीखने की जरूरत है। एक कार्यकर्ता को निष्ठावान और ऊर्जावान होना चाहिए। अटल जी ने हमें सिखाया कि हार मानने की जगह धैर्य और स्थिरता से कठिनाइयों का सामना करना चाहिए।”
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख लोगों में सुरेश सैनी, डॉ. मोहम्मद हसन, सोमेंद्र सिंह, अंकुर अग्रवाल, मंगत सिंह, नरेंद्र उत्पल, सुनील वाल्मीकि, पंकज सैनी, आसिफ चौधरी, गंगाशरण, सुनील प्रजापति, जावेद, प्रमोद शर्मा, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन अटल जी की प्रेरणादायक विचारधारा को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।