नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र का भ्रमण: विद्यार्थियों ने सीखी विद्युत उत्पादन प्रक्रिया
BULANDSHAHAR.अनूपशहर के एल.डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक अध्ययन के तहत नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरे में 55 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें परमाणु ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को करीब से जानने का अवसर मिला।
विद्युत केंद्र के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन की विस्तृत प्रक्रिया समझाई और रेडिएशन सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परमाणु विद्युत गृह में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है, जिससे रेडियोधर्मिता का कोई खतरा नहीं है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान और अनुभव को समृद्ध करते हैं। यात्रा दल के प्रभारी और भूगोल प्रवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल भूगोल के छात्रों को ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया जाता है, ताकि वे भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें।
इस दौरे में शिक्षकों—अखण्ड प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार और राकेश कुमार—ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण को सफल बनाने में योगदान दिया। इस शैक्षणिक यात्रा ने छात्रों को परमाणु ऊर्जा और इसके उपयोग के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
—रिपोर्टर: किशोरी लाल शर्मा