बिजनौर में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भव्य समारोह आयोजित
BIJNOR.अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर के तत्वावधान में बुधवार, 25 दिसंबर 2024 को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ, जहां वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
विशिष्ट अतिथि विजय शंकर तिवारी ने मालवीय जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना और देश की आजादी के लिए उनका योगदान उल्लेखनीय है।
वहीं वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने 10 बार लोकसभा सदस्य और तीन बार प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को विश्व में विशेष पहचान दिलाई।
मुख्य अतिथि दंडी स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज ने ब्राह्मण समाज के एकीकरण और शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने ग्रंथों और संस्कारों का ज्ञान अर्जित करना चाहिए और अपनी संतानों को इन आयोजनों से जोड़ना चाहिए।
पूर्व एमएलसी पंडित सुबोध पाराशर ने ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता जताई।
डॉ. डीसी मिश्रा, पूर्व आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, ने कहा कि शिक्षा और विद्वता ब्राह्मण समाज की पूंजी हैं, जिनके माध्यम से समाज में ब्राह्मणों का स्थान सदैव उच्च रहा है।
डॉ. सुबोध चंद्र शर्मा ने महापुरुषों के आदर्शों का पालन करने और विप्र समाज की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट ने राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने जनसंख्या बिल की आवश्यकता बताते हुए विप्र समाज की शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय सचिव मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन पंडित नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता और पंडित राकेश शर्मा एवं महामंत्री डॉ. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संयुक्त निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम में सविता शर्मा, गायत्री पाराशर, डॉ. अशोक कुमार शर्मा, विजय वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज एडवोकेट, महेश चंद शर्मा, मयंक पाराशर, नरेश कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर किसान नेता पंडित देव दत्त शर्मा, आशाराम गौड़, दिनेश चंद्र शास्त्री, मनोज उपाध्याय एडवोकेट, डीके शर्मा, अंकुर गौतम, बजेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने विप्र समाज की एकता और सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया।