जेपी विद्या मंदिर में ‘गुलदस्ता’ पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
BULANDSHAHAR. अनूपशहर के जेपी विद्या मंदिर के मुख्य परिसर में सत्र 2024-25 के लिए आयोजित ‘गुलदस्ता’ पुरस्कार वितरण समारोह ने भव्यता और उत्साह का माहौल रचा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान, अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर जेपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजीव सक्सेना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवकचंद ने की। विशिष्ट अतिथियों में अजय गर्ग, राजीव अग्रवाल, मंजू शर्मा, सुनील गुप्ता, बृजेश गोयल, संजय अग्रवाल, राजीव शर्मा, ऋतुराज शर्मा, सुनीता सिंह, एम.सी. ठाकुर, और उमाशंकर तिवारी शामिल थे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम में मोबाइल की लत पर आधारित नृत्य, पुराने गीतों पर नृत्य, कठपुतली नृत्य, राधा-कृष्ण की झांकी, और ‘बूम-बूम’ नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य पाठ और हास्य प्रस्तुतियों ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
अभिज्ञा पंत के तांडव नृत्य और गौरांशी के योगासनों की प्रस्तुति ने दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। देशभक्ति से ओत-प्रोत बच्चों के अभिनय और नारों ने प्रांगण को जोश से भर दिया। नेपाली नृत्य, डांडिया, भांगड़ा, और कव्वाली ने भारत की विविध सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की।
विशेष आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शनी, एनसीसी, और बैंड प्रस्तुति रहे। दीपक आसन की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
पुरस्कार वितरण
सत्र 2023-24 के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योग, खेल और अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चैलेंज में शीर्ष 100 में स्थान पाने वाले राम बालियान को मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया।
सम्मान और सहयोग
प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समारोह की सफलता का श्रेय शिक्षकों, अभिभावकों, पत्रकारों और छात्रों को दिया। विद्यालय प्रबंधक केपी सिंह ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने योग छात्रों के लिए योग वेशभूषा और म्यूजिक सिस्टम देने की घोषणा की।
समापन
कार्यक्रम का संचालन प्रणव शर्मा, अक्षिता त्यागी, नमनप्रीत सिंह, अस्मिता, और परिधि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रणव शर्मा ने किया।
रिपोर्ट: किशोरी लाल शर्मा