रामलीला मैदान अलीगंज में धूमधाम से मनाई गई महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती
BANDA. शुक्रवार को रामलीला मैदान, अलीगंज में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लगभग दोपहर 1 बजे हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
वीरता और बलिदान पर चर्चा
कार्यक्रम में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने महाराजा खेत सिंह की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उनकी नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने खेत सिंह के जीवन और उनके देशभक्ति के जज्बे पर प्रकाश डाला।
शोभायात्रा का आयोजन
जयंती समारोह की शुरुआत रामलीला मैदान से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर की गई। यह शोभायात्रा बाबूलाल चौराहा, महेश्वरी देवी मंदिर, राणा प्रताप चौक होते हुए सर्वोदय नगर स्थित गजानन माता मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सिंह खंगार, राष्ट्रीय महामंत्री वीर सिंह खंगार, और जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह खंगार ने मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह खंगार ने प्रभावशाली ढंग से किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में नरेनी विधायक ओम मणी वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु के प्रतिनिधि अंकित बासु, बड़ोखर ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह सहित खंगार समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा खेत सिंह की विरासत और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
संवाददाता: राजेंद्र कुमार मिश्रा