बच्चों को वितरित की गई एजुकेशन किट, उच्च शिक्षा को बताया समाज के उत्थान का आधार

Picture of Target Tv

Target Tv

भुइयार समाज के बच्चों को वितरित की गई एजुकेशन किट, उच्च शिक्षा को बताया समाज के उत्थान का आधार

BIJNOR. भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने ग्राम सुमालखेड़ी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व का संदेश देते हुए उन्हें एजुकेशन किट वितरित की। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने उच्च शिक्षा को समाज के विकास और उत्थान के लिए आवश्यक बताया।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भुइयार समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “समाज की तरक्की बच्चों की उच्च शिक्षा से ही संभव है। हमें अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने चाहिए।”

सोसाइटी के महामंत्री केशव शरण ने कहा कि संगठन गांव-गांव जाकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैला रहा है। उन्होंने कहा, “शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र का निर्माण और समाज का उत्थान किया जा सकता है। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को सहन कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिए।”

कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बच्चों को माता-पिता की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए कहा, “बच्चों से प्रेम करें लेकिन उन पर ध्यान रखें कि वे किसी बुरी संगत या आदत का शिकार न हो जाएं।” वहीं, कामेंद्र सिंह ने अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि बुरी संगति बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा सकती है।

कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग में 20वीं रैंक हासिल कर एम्स में प्रवेश पाने वाली आकांक्षा और गांव की वरिष्ठ महिला चंद्रो देवी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सोसाइटी के सदस्य उमेश कुमार, राहुल कुमार, हरिप्रकाश, संदीप कुमार, गिरिराज सिंह, मनोज कुमार, टीकम सिंह, पंकज कुमार, और सुनील कुमार ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगराम सिंह ने की और संचालन महामंत्री केशव शरण ने किया। इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य शौपाल सिंह, मेघराज सिंह, रामेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, पीतम सिंह, पुष्पा, और बबीता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को समझाना और समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना था।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स