स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर धर्म रक्षा दिवस का आयोजन
नजीबाबाद । विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में नजीबाबाद प्रखंड के ग्राम बाजोपुर में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर “धर्म रक्षा दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग मंत्री मनोज शर्मा जी उपस्थित रहे, जबकि संचालन प्रखंड मंत्री श्री अजय जी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोज शर्मा ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने परावर्तन और शुद्धि आंदोलन के माध्यम से धर्मांतरण का शिकार हुए लोगों की घर वापसी को सफल बनाया। श्री शर्मा ने बताया कि स्वामी जी ने 1902 में हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी की स्थापना की थी और विभिन्न स्थानों पर कन्या पाठशालाएं बनाईं। वे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रेरित थे और समाजसेवा, शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका अतुलनीय थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश और डॉ. सुरेंद्र ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला मंत्री सौरभ, जिला संयोजक अरुण (बजरंग दल), सह मंत्री सुनील, अभिषेक त्यागी (जिला सुरक्षा प्रमुख), पियूष, अरविंद, पवन, चंदर, अजय, सचिन, अमन और दीपक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान आगामी योजनाओं और गतिविधियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने स्वामी श्रद्धानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता और हिंदू संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।
– संवाददाता