अनूपशहर में नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित,नागरिकों को सिखाए पत्रकारिता के गुर
Anupshahar. विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा अनूपशहर के डी फार्म हाउस में एक दिवसीय नागरिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नागरिकों को पत्रकारिता के सिद्धांतों और उसकी बारीकियों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।
शोध एवं निर्माण सामग्री प्रांत प्रमुख अखिलेश जी ने कार्यशाला का नेतृत्व करते हुए प्रतिभागियों को पत्रकारिता के महत्व और उसके प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया ने प्रत्येक व्यक्ति को पत्रकार बना दिया है। हालांकि, उन्होंने सूचनाओं को साझा करते समय सतर्कता बरतने, उसके स्रोत, प्रमाणिकता और सत्यता को परखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यशाला में अखिलेश जी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव समाज पर पड़ते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को सूचनाओं के दुरुपयोग से बचने और उनकी जिम्मेदारीपूर्ण प्रस्तुति के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर विभाग सह प्रचार प्रमुख अखंड प्रताप सिंह, जिला कार्यवाह सुनील कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अखिलेश कुमार, जिला प्रचारक राजन जी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, नगर प्रचारक आकाश, पिंटू चौधरी, पुष्पेंद्र, नीरज रॉयल और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यशाला में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को सूचना प्रसार की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें इसके जिम्मेदार उपयोग के लिए प्रेरित करना था।