सड़कों पर उतरे यमराज, लोगों को सिखाए ट्रैफिक नियम

Target Tv

Target Tv

सड़कों पर उतरे यमराज, लोगों को सिखाए ट्रैफिक नियम

लखनऊ। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. ऐसे ही एक अनोखी पहल लखनऊ में की गई. यहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सड़कों पर यमराज को उतारा गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहा पर सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज को देखकर लोग डर गए. यमराज ने बगैर हेलमेट और बागेर सीट बेल्ट पहने लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम समझाए।

वहीं, ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है और अब नवंबर भी खत्म होने वाला है।
ऐसे में पूरे जिले के साथ लखनऊ में भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स