एसबीडी महाविद्यालय में “भारतीय भाषा उत्सव” का आयोजन
महेश शर्मा
धामपुर। एसबीडी महिला महाविद्यालय में ‘भारतीय भाषा उत्सव’ का आयोजन किया गया। यूजीसी तथा भारत सरकार ने प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया।
इसी के परिपेक्ष्य में महाविद्यालय ने लोक गीत और लोक साहित्य पर आधारित कार्यकम का आयोजन किया।
प्राचार्या डॉ पूनम चौहान ने बताया कि नई शिक्षा नीति में बहु भाषा वाद को मजबूत करने तथा मातृ भाषा के साथ ही अन्य भाषाओं को सीखने पर बल दिया गया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये मंगलवार को भारतीय भाषा उत्सव को विविध बोलियों और भाषाओं के लोक गीत प्रस्तुति के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर अंशिका वर्मा, जिया सैनी,खुशी चौधरी,आंचल, अनुश्री,एकता आदि छात्राओं ने लोक गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ पायल शर्मा ने अवधी लोकगीत व प्राचार्या डॉ पूनम चौहान द्वारा भोजपुरी भाषा का लोकगीत “बांस की बांसुरिया में मोहिला कन्हैया” प्रस्तुत कर भाषा के विकास में योगदान दिया।
यह कार्यकम हिन्दी विभाग तथा ‘भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ’ के तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।