सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Picture of Target Tv

Target Tv

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना


मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जनपद में दिनांक 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आम नागरिकों, वाहन चालको को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने से सम्बंधित जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान प्रचार वाहन द्वारा शहर एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जानकारी भी दी जाएगी। प्रचार वाहन द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के लोगो को वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने, सड़क पर अपनी साइड से चलने एवं सड़क पार करने के तौर तरीकों आदि के संबंध में नागरिकों एवं वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।
एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक हर दिन के लिए एक कार्य प्रणाली के तहत जनपद के शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में लोगो को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह , देवेश शर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात, अधिशासी अभियंता अजय कुमार वर्मा, उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ भूदेव सिंह, आलोक कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज श्एममदन शर्मा , कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के चेयर मैंन अनिल अग्रवाल, एनसीसी समन्वयक राजेश कुमार तथा स्कूल बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के मोटर ट्रेनिंग स्कूल के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का भी आयोजन किया गया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स