प्लास्टिक थैली लेकर दिए श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले
प्लास्टिक बहिष्कार के प्रति बांके बिहारी के भक्तों को किया जागरूक
वृंदावन। मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान और नगर निगम मथुरा वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक बहिष्कार के साथ कपड़े के थैले के प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । जिसके अंतर्गत सोमवार को जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए उनसे प्लास्टिक की थैलियां लेकर उन्हें बदले में कपड़े के थैले वितरित किए गए । निशुल्क कपड़े की थैले पाकर हजारों श्रद्धालु हर्षित नजर आए ।
अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने कहा कि ब्रजभूमि श्रीधाम वृंदावन को स्वच्छ व निर्मल बनाने की दिशा में प्लास्टिक बहिष्कार के साथ कपड़े के थैलों के प्रयोग का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है । उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में आज हजारों श्रद्धालुओं को प्लास्टिक की थैली लेकर उनके बदले कपड़े के थैले दिए गए हैं। संस्थान के सचिव हरिओम शास्त्री ने कहा कि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके प्रयोग से हमें बचाना चाहिए। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए संस्थान द्वारा ब्रजभूमि वृंदावन के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क कपड़े के थैले उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
अध्यक्षता करते हुए साध्वी मां ध्यानमूर्ति महाराज ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक रहने की आज सबसे अधिक जरूरत है। जिस तरह से हमारा पर्यावरण निरंतर बिगड़ता जा रहा है । उससे सुधारने व संतुलित करने के लिए सर्वप्रथम प्लास्टिक बहिष्कार की जरूरत है।
इस अवसर पर श्रीगोपाल वशिष्ठ, चन्द्रनारायण शर्मा, विष्णु गोला, जितेंद्र कुमार गौतम, आशीष चौहान, राजू गौतम, डॉ सचिन अग्रवाल, दीनू पंडित, चैतन्य कृष्ण शर्मा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।