CDO ने विद्युत सखी सुनीता को बिजली बिल कलेक्शन में उत्कृष्ट कार्य के लिए कंप्यूटर सेट देकर किया सम्मनित
BIJNOR। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने एनआरएलएम् समूह की महिला विद्युत सखी श्रीमती सुनीता निवासी भोगपुर पट्टी को विकास भवन में बिजली बिल कलेक्शन में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभाग द्वारा एक कंप्यूटर सेट देकर सम्मानित किया। डिप्टी कमिश्नर वीरेन्द्र यादव ने बताया कि श्रीमती सुनीता उत्कृष्ट कार्य करने के कारण जिले की पहली महिला विद्युत मीटर रीडर बनाई गयी हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे जिले में समूह की 258 महिला विद्युत् सखी का कार्य कर रही है, जल्द ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह की एक महिला को विद्युत् सखी बनाया जायेगा तथा उसके बाद उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला विद्युत् सखी को ही मीटर रीडर भी बनाया जायेगा। एनआरएलएम् एवं विद्युत् विभाग के अभिसरण से न सिर्फ विद्युत् विभाग को राजस्व बढोतरी होगी साथी ही गाँव में ही समूह की महिलाओ को स्थाई रोजगार मिलेगा।