विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
महेश शर्मा
धामपुर।नगरपालिका परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद के प्रांगण में प्रातः दस बजे एवं केएम इंटर कॉलेज धामपुर के प्रांगण में दोपहर दो बजे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का भाजपा
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी और क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के संदेश को उपस्थित जन समूह को सुनाया गया।
साथ ही भारत सरकार की योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना,विश्वकर्मा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग के स्टाल भी लगाए गए थे।जिसके माध्यम से मौके पर लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना,जिला पूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, परियोजना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि से संबंधित जानकारी जनता को उपलब्ध कराई गई।
फोटो समाचार