DEPUTY CM ने किया बिजनौर की विद्युत सखी सुनीता से संवाद
BIJNOR । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत चयनित समस्त कैडर जैसे आईसीआरपी,सीनियर आईसीआरपी,आईपीआरपी, समूह सखी,विद्युत सखी,बीसी सखी,आजीविका सखी,पशु सखी,एफएनएचडब्लू आईसीआरपी,समूह सखी,बैंक सखी,समूह के अन्य सदस्यों इत्यादि के साथ शुक्रवार को अपराह्न बारह बजे DEPUTY CM द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। एनआरएलएम योजनान्तर्गत जनपद में कार्यरत कैडरों द्वारा विकास खण्ड कार्यालयों एवं एनआईसी बिजनौर में संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
संवाद में एनआरएलएम योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्ड मौ.पुर देवमल के ग्राम भोगपुर पट्टी में “प्रथम मीटर रीडर” के साथ-साथ “विद्युत सखी” के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सुनीता पत्नी कोमल सिंह से DEPUTY CM द्वारा वार्ता की गयी।वार्ता में सुनीता द्वारा किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
साथ ही DEPUTY CM द्वारा एनआरएलएम योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संबंधी रोजगार परक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।