बड़ौत के शादाब देंगे जामिया में अपना व्याख्यान, हुआ चयन
बागपत। दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत के एम ए इतिहास के शोध छात्र शादाब अली को जामिया मिल्लिया इस्लामिया से आमंत्रण आया है जिसमें वह 23 व 24 जनवरी को दिल्ली संस्कृत अकादमी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपना व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी का आयोजन प्राचीन भारतीय राजशास्त्र की वर्तमान राजनीति में प्रासंगिकता विषय पर हो रहा है। कार्यक्रम में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो इकबाल हुसैन सहित अन्य विद्वान शामिल होंगे।
वर्तमान में शादाब, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक है। बड़ौत के कोताना गांव में मध्यकालीन भारत के स्थापत्यकला के इतिहास की जानकारी संकलित कर रहे है। वहीं राष्ट्रीय संगोष्ठी में शादाब अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे जिसका विषय है: आधुनिक परिप्रेक्ष्य में कौटिल्य की राज्य व्यवस्था एवं नीतियों का अध्यन्न। शादाब ने बताया कि शोध कार्यों में डॉ प्रज्ञान चौधरी और प्रोफेसर के जी पाण्डेय का मार्गदर्शन मिला। वहीं उनके चयन पर अमन कुमार, ऋषभ ढाका सहित अन्य ने उनको बधाई दी।