यूपी दिवस पर युवा शक्ति पुरुस्कार से अलंकृत हुए अमन

Target Tv

Target Tv

यूपी दिवस पर युवा शक्ति पुरुस्कार से अलंकृत हुए अमन

सांसद और डीएम ने सराहा, प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

बागपत। लोकमंच कलेक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जिले के विकास में सहभागी बने युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा शक्ति पुरुस्कार प्रदान किए गए। विगत तीन वर्षों में अद्भुत कार्य करने वाले चार युवाओं को यह पुरुस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार हेतु चयनित युवाओं में ट्यौढी निवासी अमन कुमार को भी शामिल किया गया। अमन कुमार को कांवड़ यात्रा एप और नगर निकाय निर्वाचन एप बनाने का श्रेय प्राप्त है। वह जिले की स्वीप जागरूकता कमेटी के मनोनित सदस्य है।

प्रशासन के कार्यों में स्वैच्छिक योगदान देने के साथ ही वह विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर है और यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्युनिटी में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जिले के जी20 एंबेसडर रहे। विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत है। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अमन के कार्यों की प्रशंसा की और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स