देशभर मे न्यायनगर बसाने का कार्य किया जायेगा: अरविंद ‘अंकुर’

Target Tv

Target Tv

देशभर मे न्यायनगर बसाने का कार्य किया जायेगा: अरविंद ‘अंकुर’

 

न्याय धर्म सभा ने चित्रकूट में खोल खोला पहला सामाजिक विद्यालय
शिक्षा, रोजगार, आवासीय सुविधा एवं संरक्षण प्रदान करना ही न्याय नगर कार्ययोजना का उद्देश्य

रिपोर्ट । ओम प्रकाश चौहान, चित्रकूट से लौटकर

चित्रकूट उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश राज्य के चित्रकूट के नजदीक सतना जिले के मझगवां तहसील में कानपुर रोड न्यायनगर स्थापित करने का कार्य निरन्तर जारी है।
न्याय धर्म सभा ने जनवरी माह में प्रथम सामाजिक विद्यालय का की स्थापना की विद्यालय का उद्घाटन जय धर्म सभा के संस्थापक अरविंद अंकुर ने जनवरी 2024 में कियाI उन्होंने बताया कि विद्यालय में नर्सरी कक्षा से आठवीं तक के विद्यार्थियों का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। विद्यालय का उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि न्याय नगर में मानव सभ्यता स्थापित की जा रही है । बताते चलें कि यह स्थान भारत के सबसे गरीब स्थानों में से एक था। लेकिन अब गुरूजी के मार्गदर्शन में इस स्थान का बहुत तेजी से विकास हो रहा हैI दूर-दूर से लोग यहाँ आ रहे हैं ।
धर्म संस्थापक संघ के संस्थापक अरविंद अंकुर ने बताया कि देशभर मे न्यायनगर बसाने का कार्य किया जायेगा।
संस्था द्वारा विगत वर्षों से यहां पर एक न्यायशील ग्राम योजना का क्रियान्वयन हेतु कार्य किया जा रहा है। न्यायनगर के प्रभारी संजीव ने बताया कि न्यायशील सामाजिक व्यवस्था द्वारा न्यायसमाज के सदस्यों को उनकी मूलभूत आवश्यकता शिक्षा, रोजगार, आवासीय सुविधा एवं स्वस्थ-संरक्षण प्रदान करना ही न्याय नगर कार्य योजना का उद्देश्य है । न्याय नगर योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गईI न्यायनगर प्रभारी संजीव को विद्यालय के प्रबंधक के रूप मे प्रभार दिया गया है। न्याय धर्म सभा के तत्वाधान में सामाजिक कृषि उद्धम का शुभारंभ भी हो चुका है। कृषि उद्धम का प्रभारी बिजनौर के धर्मेश को नियुक्त किया गया। न्याय धर्म सभा के सदस्य नरेश कुमार उर्फ हैंडसम ने बताया कि अब क्षेत्र की जनता को यहां पर उनकी क्षमताओं के अनुसार रोजगार सुलभ होगा। इस क्रांतिकारी योजना के क्रियान्वयन के अवसर पर संस्था के संस्थापक अरविंद ‘अंकुर’ ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में
न्याय धर्म सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा ने कहा कि देशभर से न्याय नगर का भ्रमण करने के लिए लोग आते रहते हैं। कोई भी व्यक्ति न्यायनगर की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स