सामाजिक संस्था “हमारा परिवार” के तत्वावधान में मातृशक्ति इकाई की बैठक आयोजित

Target Tv

Target Tv

एटीएस डॉलसे सोसाइटी में सामाजिक संस्था’ हमारा परिवार’ तत्वावधान में मातृशक्ति ग्रेटर नोएडा इकाई की बैठक आयोजित

Report OM prakash chauhan 

ग्रेटर नोएडा। सोमवार को एटीएस डॉलसे टावर 3 तीन में सामाजिक संस्था’ हमारा परिवार’ तत्वावधान में मातृशक्ति ग्रेटर नोएडा इकाई की बैठक टावर 3 स्थित रेखा चौधरी की आवास पर आयोजित की गईI बैठक की अध्यक्षता आशा राजौरा ने की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की हर कामयाबी, हर सफलता और हर ख़ुशी में परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. परिवार एक बहुत ही खूबसूरत शब्द हैं जो मन को विश्वास, सुरक्षा और ख़ुशी से भर देता हैं। परिवार के बिना हम और आप अधूरे से लगते है. परिवार के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि आज के युग में लोग छोटे परिवार या सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते है लेकिन बुढ़ापें में उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। आपने कई बार सुना होगा कि फ्लैट या किसी घर में दम्पति की मौत हो गई और चार-पांच दिन बाद पता चला. ये कैसी विडंबना है कि आस-पास रहने वाले लोगो से भी अंजान है. परिवार रुपी खूबसूरत भावना को अपने दिल में हमेशा सजा के रखना चाहिए। लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है। बैठक में अन्य कहीं मुद्दों पर भी चर्चा की ठीक है।

इस मौके पर रेखा चौधरी, नोएडा मात शक्ति इकाई के प्रमुख डॉ. प्रियंका सैनी, बहन मीनाक्षी, बहन रुचि बलोदी, बहन रोली, बहन कला, बहन अंजु, बहन अजिता,बहन इला, बहन तरूणा, बहन बबीता, बहन संतोष आदि सदस्य मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स