वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
BIJNOR। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर द्वारा अपनी विभिन्न शाखाओं में २६ फरवरी २०२४ से ०१ मार्च २०२४ तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज शाखा रसूलपुर पिरथी (आदमपुर ) द्वारा ग्राम गजरौला में एक वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया
गया जिसमें बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डी डी एम नाबार्ड वीरेश कुमार नायक तथा अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र कुमार गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन उदयराज राजपूत ने किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह में जो थीम निर्धारित की गयी है वह है। “करो सही शुरुआत,बनो वित्तीय स्मार्ट”। इस का लक्ष्य रखा गया है। युवा प्रौढ़ व उनमें वित्तीय जागरूकता की आवश्यकता। उन्होंने बताया कि बिजनौर में ग्रामीण बैंक बरसों से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है और उनकी आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है। बिजनौर के कोने-कोने में ग्रामीण बैंक की शाखाएं मौजूद हैं। जो अपने ग्राहकों को सुविधाएँ प्रदान करने में तत्परता से कार्य करती हैं।
कार्यक्रम में वीरेश कुमार डी डी एम नाबार्ड ने बताया कि रिज़र्व बैंक ने वर्तमान में चल रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान सब-थीम भी निर्धारित की है। यह हैं। “बचत और कम्पाउंडिंग शक्ति” , छात्रों के लिए बैंकिंग की आवश्यकताएं तथा डिजिटल और साइबर स्वच्छता। उन्होंने उपस्थित युवाओं को सलाह दी कि वे नियमित रूप से थोड़ी थोड़ी बचत ज़रूर करें। अपने निवेश को ब्याज के साथ बढ़ाएं तथा अपनी बचत को बढ़ता बढ़ता हुआ देखें
कार्यक्रम को जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी सम्बोधित सम्बोधित किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा का पालन करने की सलाह सभी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने सलाह दी कि किसी को otp ना बतलायें, फ़ोन चार्ज करना हो तो दीवार पर लगे सॉकेट का प्रयोग करें। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग का जोखिम लेने से बचें। उन्होंने अन्य काफी बातें बतलायीं जिससे साइबर सुरक्षा का अनुपालन किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रबंधक उदयराज ने बैंक की कई योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की भी जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन भी किया। कार्यक्रम में बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी पंकज अग्रवाल, ग्राम प्रधान नितेश कुमार, महेंद्र सिंह, योगेश कुमार प्रधानचार्य आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक शाखा रशीदपुर गढ़ी में भी आज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका कुशल सञ्चालन प्रबंधक आशीष कुमार गुप्ता ने किया।