मथुरा डायट के निर्देशन में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जी
– नुक्कड़ नाटक के जरिये किया लोगो को प्रेरित
मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में प्राचार्य डाइट डॉ राजेंद्र बाबू के निर्देशन में डॉ अखिलेश यादव जिला मास्टर ट्रेनर ई.एल.सी ने सहयोगी गुरु प्यारी सत्संगी के साथ छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता में सक्रिय सहभागिता के लिए कार्यशाला कराई। उपरोक्त कार्यशाला में विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, पोस्टर, स्लोगन, वोट फॉर नेशन पतंग प्रतियोगिता, रैली आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से आम जनमानस को मतदान का अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
अपील व शॉर्ट फिल्म, गीत गायन के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए निर्देशित किया। संस्थान के नोडल प्रभारी हिमांशु रावत, डॉ गुंजन गौरव, रचना बाला, कुसुम लता, संध्या शर्मा, शिखा,हरेश कुमार सहित समस्त प्रवक्ताओं को प्रत्येक प्रभारी बनाय।
स्वीप के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के निर्देशन में जिला मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अखिलेश यादव के द्वारा युद्ध स्तर पर ई.एल.सी स्वीप अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर 160 सहायक अध्यापकों को लो पोलिंग बूथ पर प्रेरक का कार्य करने के लिए डॉ अखिलेश यादव द्वारा प्रशिक्षित किया गया। समस्त शिक्षक अपने निजी सहयोग व संसाधनों में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किए गए तथा कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए ए.आर.पी व खंड शिक्षा अधिकारीयों को नियुक्त किया गया है।