CDO की अध्यक्षता में हुआ जिला शिकायत समिति का गठन, टेलीफोन पर कराई जा सकती है शिकायत दर्ज : टी ओ
BIJNOR। वरिष्ठ कोषाधिकारी बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय-अनुवीक्षण पर अनुदेशों के सार संग्रह में भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली के पत्र दिनांक 29 मई 2015 के बिन्दु संख्या 16 में पृष्ठ संख्या 324 पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में आम जनता तथा सही व्यक्तियों को असुविधा से बचाने के लिए तथा उनकी शिकायतें, यदि कोई हो का भी निवारण करने के लिए पुलिस, उड़न दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा की गई जब्ती एवं नकदी रिलीज करने के लिए जिला शिकायत समिति का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी बिजनौर शिकायत समिति के संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि जिला शिकायत समिति का टेलीफोन न0-8765923844 है, जिस पर जनसामान्य अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।