जवाहर बाग में हुई मनमोहक मतदाता जागरूकता प्रस्तुतियां
मथुरा। जवाहर बाग मथुरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र तथा शिव कोऑर्डिनेटर प्रो० पल्लवी सिंह सलामी के साथ आरंभ हुआ।
जवाहर बाग थिएटर स्थल पर मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह के आदेश से मुक्त विकास अधिकारी मनीष मीणा के निर्देशन में स्वीप जिला कोऑर्डिनेटर प्रो० पल्लवी सिंह, राज्य स्तरीय ईवीएम वीवीपैट मास्टर ट्रेनर डॉ दीन दयाल, जिला साक्षरता टीम प्रभारी मनीष दयाल एवं डॉ० अखिलेश यादव तथा छाता विधानसभा कोऑर्डिनेटर राजेश झा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र एवं स्वीप जिला कोऑर्डिनेटर प्रो० पल्लवी सिंह को राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा की छात्र-छात्राओं ने सलामी दी। आर सी ए महिला महाविद्यालय मथुरा की छात्राओं ने मतदान के प्रति जिम्मेदारी विषय पर, राजकीय महाविद्यालय मांट छात्राओं ने 26 अप्रैल को करें मतदान विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहवन की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पैरोडी, अमरनाथ डिग्री कॉलेज मथुरा की छात्राओं ने माइम तथा आर सीए महिला महाविद्यालय मथुरा की छात्राओं ने काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। राजकीय महाविद्यालय मांट की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसकी सभी अधिकारियों ने प्रशंसा की तथा दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद विभिन्न महाविद्यालय, कॉलेज तथा स्कूल छात्र-छात्राओं में मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।