अत्यधिक जल दोहन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पृथ्वी के लिए घातक : अरविंद श्रीवास्तव

Target Tv

Target Tv

अत्यधिक जल दोहन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक  पृथ्वी के लिए घातक : अरविंद श्रीवास्तव

रिपोर्ट: वरूण बाजपेई,रायबरेली

RAIBARELY। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित विद्यालय में प्राइमरी और जूनियर विंग के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेकों प्रस्तुतियां दी। पृथ्वी को प्लास्टिक से मुक्त रखने तथा अत्यधिक जल दोहन से बचाव के लिए बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और अत्यधिक जल दोहन से पृथ्वी पर ख़तरा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, जिसको रोकना सभी का सामूहिक दायित्व है। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक सबके जीवन के लिए बहुत घातक होती है, जिसका सभी को बहिष्कार करना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि हरे पेड़ो की अत्यधिक कटान से पृथ्वी पर तेजी से जलवायु संकट पैदा हो रहा है, जिससे पृथ्वी असुरक्षित होती जा रही है, पृथ्वी को रहने लायक़ बनाए रखने के लिये, लोगों को जागरूक करना सभी का सामूहिक कर्तव्य है। सृष्टी, तेजस, वेदांश, आराध्या, शौर्य, आविशी, अर्निका, पार्थ, अयंतिका, यथार्थ, एंजल, आदि बच्चों ने स्लोगन, नाटिका एवं समूह नृत्य के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का आह्वान किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स