समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का बिजनौर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग
BIJNOR। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बिजनौर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल ही में संसद में दिए गए बयान पर कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में अनुचित बयान दिया है, जिससे समाज के संवैधानिक मूल्यों और बाबासाहेब के प्रति सम्मान को ठेस पहुंची है।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाखिर हुसैन ने किया। उन्होंने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के महान योद्धा थे। उनके खिलाफ दिए गए किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमित शाह को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस प्रदर्शन ने जिले में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए संविधान और डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान बनाए रखने की मांग की है।