विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जनपद भर में कार्यक्रमों का आयोजन
बागपत। जल जीवन मिशन आई एस ए आर एम ई सोसाइटी के द्वारा गांव बंदपुर विकास खंड खेकडा में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भूमि मरुस्थलीकरण भूमि पुनर्स्थापना भूमि पुनर्स्थापना जल संरक्षण जल के नए स्रोत तथा जल को बचाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग जनपद बागपत का पूरा सहयोग रहा जिसमें आर को बागपत आरएफओ बागपत श्रवण कुमार आरएफओ बड़ोद, सुरेंद्र सिंह, जल जीवन मिशन से सुषमा त्यागी, आकाश कुमार नेहरू युवा केंद्र से अमन कुमार, अरुण, जिसमें श्रवण कुमार ने जल को बचाने पर विशेष जोर दिया उन्होंने गांव में अमृत सरोवर पर पौधारोपण किया, अंत में टीम लीडर जल जेवन मिशन सुषमा त्यागी के द्वारा जल शपथ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन कराया गया उसके बाद तालाब के किनारे पौधारोपण किया गया