सभी पात्र व्यक्तियों शत प्रतिशत रूप से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित : डीएम अंकित कुमार अग्रवाल

Target Tv

Target Tv

  “पीएम-जनमन” कार्यक्रम

जिले के तीन ब्लाकों के 8 ग्रामों में प्रवास कर रही बोक्सा जनजाति

सभी पात्र व्यक्तियों शत प्रतिशत रूप से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित-।डीएम अंकित कुमार अग्रवाल

BIJNOR-। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर के विकास खण्ड कोतवाली के 05 राजस्व ग्राम जिनमें ढकिया बावन सराय, औरंगजेबपुर शाहली, बगनाला, भूमिदान कालोनी, भोगपुर तथा विकास खण्ड नजीबाबाद के 02 राजस्व ग्राम चतरूवाला एवं चौहडखाता व विकास खण्ड अफजलगढ़ का 01 राजस्व ग्राम कुआखेड़ा, इस प्रकार कुल-08 राजस्व ग्रामों में बोक्सा जनजाति के लोग निवास करते हैं। उक्त 8 ग्रामों में बोक्सा जनजाति के लगभग 780 परिवार आबाद हैं, जिनकी कुल आबादी लगभग 3500 है। प्रदेश के केवल इसी जिले में ही बोक्सा (पी०वी०टी०जी०) जनजाति निवास करती है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति के संविधान आदेश (अनुसूचित जनजातियां) 1967 के अनुसार 5 जनजातियों यथा बोक्सा, जौनसारी, भोटिया, थारू एवं राजी को अनुसूचित जनजातियों का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान “पीएम-जनमन” की शुरूआत 15 नवम्बर, 2023 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर की गयी है। पी०एम०-जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 जनवरी, 2024 तक उक्त ग्रामों के बोक्सा जनजाति के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जाना है।

आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, हर घर बिजली योजना, जल जीवन मिशन, मातृ वन्दना योजना, नेटवर्क कनेक्टिविट एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाएं 15 जनवरी,2024 को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान “पीएम-जनमन” के अन्तर्गत बोक्सा जनजाति (पी०वी०टी०जी०) के लाभार्थियों से संवाद के लिए मा० प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण (संवाद कार्यक्रम) प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी के उक्त लाइव प्रसारण (संवाद कार्यक्रम) से पूर्व बोक्सा अनुसूचित जनजाति के शत प्रतिशत व्यक्तियों को उपरोक्त योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। योजनाओं से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को 15 जनवरी, 2024 से पूर्व बोक्सा जनजाति के सभी पात्र परिवारों को अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिनके अनुपालन में समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी बोक्सा परिवारों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए नियमित रूप से कैम्प लगाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी, 2024 को “पीएम-जनमन” कार्यक्रम की तैयारियों के लिए उनके एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जा रही है और उक्त जनजाति ग्रामों में भ्रमण कर जनजाति के समस्त व्यक्तियों को उपरोक्त योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए, बोक्सा जनजाति के शतप्रतिशत परिवारों को आच्छादित किये जाने के लिए निर्देश किए गए हैं।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स