देवराडा ग्रुप के फाउंडर एवं मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप देवराडा ने छात्राओं को बताएं सफलता के मूल मंत्र
–शनिवार को गाजियाबाद के विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हुआ एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम
–जनरल मैनेजर ने बताएं लोगों को छोटी-छोटी बचत के के फायदे
-कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती विभा चौहान ने किया मंच संचालन
रिपोर्ट: वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, ओम प्रकाश चौहान
विजयनगर, गाजियाबाद । गाजियाबाद जिले के विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में देवराडा ग्रुप आफ कंपनी के तत्वावधान में एक मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय था सफलता के मूल मंत्र। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवराडा ग्रुप ऑफ कंपनी के फाउंडर सीईओ एंड मोटिवेशनल स्पीकर श्री कुलदीप देवराडा जी रहेl
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप देवराडा एवं सभी उपस्थित मेहमानों एवं कॉलेज स्टाफ ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं स्टाफ को मूल मंत्र देने के बाद कुलदीप देवराडा ने कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा इकरा सानिया को जिले में छठवा स्थान प्राप्त करने एवं दूसरी छात्रा तपस्या को विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने और जिले में 10 वा स्थान प्राप्त करने पर (दोनों को) पांच-पांच हजार रुपए की राशि इनाम के तौर पर प्रदान कीI उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी देवरदा ग्रुप प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को इस तरह सम्मानित करता रहेगाI कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा चौहान ने ग्रुप के सीईओ/ मुख्य अतिथि कुलदीप देवराडा का आभार जताया।
देवराडा ग्रुप के जनरल मैनेजर श्री आशीष रैना ने कॉलेज के शिक्षकों कर्मचारियों व शहर से आए लोगों को छोटी-छोटी बचत के फायदे बताएं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी देश की पहली कंपनी है जो आरबीआई की नियमों के अनुसार निधि एक्ट के साथ लोगों से निवेश करवाती है , सोने की सुरक्षा गारंटी के साथ I कंपनी फाइनेंस एजुकेशन, टूरिज्म, रियल एस्टेट समेत 6 विविध क्षेत्र में 11 वर्ष से कार्य कर रही हैI कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय जिला गौतम बुधनगर जिले के नोएडा सेक्टर 63 में स्थित है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साकेत, हरियाणा राज्य के पानीपत जिला, जम्मू-कश्मीर के कटवा, हिमाचल प्रदेश चंबा जिला, पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में कार्यालय खुल चुके हैं। कंपनी की फिक्स डिपाजिट, मंथली इनकम स्कीम, के तहत भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एमएमटीसी के सर्टिफाइड सोने की बिस्कुट के रूप में ( सिक्योरिटी ) देती हैI फिक्स डिपॉजिट यानी सावधि जमा योजना के तहत 6 माह के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8% का रिटर्न साथ ही 80 परसेंट तक की गोल्ड सिक्योरिटी विद लिखित एग्रीमेंट की गारंटी के साथ निवेश करवाती है, वही मंथली इनकम योजना के तहत (3 साल, 1 साल, 5 साल) की योजनाओं के लिए 50% सोने की गारंटी के साथ बचत पर अपने ग्राहक को ब्याज राशि के रूप (12 प्रतिशत तक का ब्याज) प्रदान करते हैंI
इस अवसर पर कॉलेज में तरुण गुप्ता, जीडीए के इंजीनियर मिस्टर मनोज, जीएसटी कमिश्नर हीरालाल, कर्मेंद्र सिंह, देवराडा ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी गोसाई समेत शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl