मैत्री-मैच में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने मारी बाजी

Target Tv

Target Tv

मैत्री-मैच में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने मारी बाजी

पंजाब नेशनल बैंक को 44 रनों से हराया

BIJNOR प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के मध्य एक रोमांचक 20-20 क्रिकेट मैच यहां वर्धमान कॉलेज, बिजनौर में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक ने शानदार 44 रन से जीत हासिल की।

प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के कप्तान दिनेश ठाकुर ने टॉस जीता और ग्रामीण बैंक की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी। ग्रामीण बैंक की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक ठाकुर ने 33 रन बनाकर टीम को एक अच्छी शरुआत दी। इनके बाद बल्लेबाज राहुल देशवाल ने पिच पर ठहर कर खेलते हुए शानदार 56 रन बनाए और ग्रामीण बैंक की पारी को मजबूती प्रदान की। ग्रामीण बैंक के हरफनमौला बल्लेबाज विनय संधू ने तेज खेलते हुए 38 रन बनाये और वह अंत तक आउट नहीं हुए। इस प्रकार 20 ओवर में कप्तान दिनेश ठाकुर की भरोसेमंद टीम ने 205 रन बनाकर पंजाब नेशनल बैंक के टीम के सामने एक चुनौती भरा स्कोर खड़ा कर दिया और फिर गेंदबाजी के लिए उतरी।

ग्रामीण बैंक के 205 रनों के जवाब में पंजाब नेशनल बैंक की पूरी टीम मात्र 161 रन ही बना सकी और 19 वें ओवर में उसके सभी खिलाड़ी एक एक करके आउट होकर पैवेलियन लौट आए। इस तरह प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक ने उतार चढ़ाव भरे इस रोमांचक मैच को 44 रनों से जीत लिया।

ग्रामीण बैंक की तरफ़ से गेंदबाज विनय संधू और प्रदीप कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी की और पंजाब नेशनल बैंक की टीम के 2-2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। चाहे गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी या फिर क्षेत्र रक्षण। हर मामले में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक की टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम से आगे रही।

दिन में जैसे जैसे गर्मी बढ़ती रही, मैच का रोमांच भी बढ़ता रहा। दोनों तरफ के समर्थकों ने विकेट गिरने और रनों के बनने पर आकाश गुंजा दिया और अपनी टीम का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के खिलाड़ी विनय संधू को उनके हरफनमौला खेल के लिए man of the match चुना गया। उन्होंने 17 गेंदों पर अड़तीस रन बनाए और दो विकेट लिए।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स