पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर समाप्त
भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में चल रहा था शिविर
रिपोर्ट :ओम प्रकाश चौहान वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, ग्रेटर नोएडा
भारतीय योग संस्थान ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में बिता बीटा-दो स्थित फॉरेस्ट पार्क में चल रहा मधुमेह रोग निवारण शिविर बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। 19 मई 2024 से चल रहे शिविर में लोगों ने प्राणायाम योग आदि सीखें। समापन शिविर में ग्रेटर नोएडा जिला के दोनों कार्य कार्य क्षेत्र के केंद्र प्रमुख एवं पदाधिकार उपस्थित हुए जिसमें बलजीत नगर, जितेंद्र भाटी, सीमा गुप्ता, अशोक अरोड़ा, बृजेश, कंचन, सीमा, गोविंद बिष्ट, मुकेश शर्मा, पंकज, राजेश, मदन लाल, ललिता प्रसाद, रामवीर, भारतीय योग संस्थान सेक्टर डेल्टा 3 के केंद्र प्रमुख लाखन सिंह आदि के अलावा समाजसेवी एवं दैनिक जागरण के सेवानिवृत पत्रकार ओम प्रकाश चौहान मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को समापन कार्यक्रम में करीब 155 साधक मौजूद रही, जिसमें नए सदस्य 26 रहीI बीटा-2 की तरफ से दविंदर कुमार सिंगल, श्यामलाल, राजेंद्र, सुभाष, छवि, रामस्वरूप, अमरीश, जागेश्वरी, अरुण वर्मा, समता आदि के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए ए के अरोड़ा ने कहा कि मधुमेह रोग निवारण कैंप से समाज में एक अच्छी जानकारी गई और लोगों ने मधुमेह रोग से बचने के लिए योगाभ्यास सीखे हैं, वह सभी अपनी कक्षाओं में जरूर करें और इसका लाभ उठाएं। शिविर के दौरान 42 साधकों ने रजिस्ट्रेशन कराया, शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लिया और योग से जुड़ने का प्रण लिया।
इस दौरान कार्यक्रम के संचालक बलजीत नगर ने सभी अधिकारियों और केंद्र प्रमुखों एवम् समस्त साधकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्याम लाल का विशेष धन्यवाद जिन्होंने पूरी कर्मठता एवं निष्ठा से इस विशेष शिविर को सफलता की ऊचाइयों तक पहुँचाया, उन्होंने कहा कि उन सभी साधकों को नमन जिन्होंने पाँचो दिन कुछ न कुछ प्रसाद के रूप मे वितरित कर पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी की।