अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डेल्टा थर्ड भारतीय योग भवन में हुआ भव्य आयोजन
नियमित रूप से करोगे योग तो रहोगे निरोग : योग गुरु रामचंद्र भास्कर
भारतीय योग संस्थान सेक्टर डेल्टा-3 में निरंतर चल रहा है निशुल्क योग शिविर
रिपोर्ट : ओम प्रकाश चौहान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा तीन स्थित भारतीय योग भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष योग गुरु आचार्य रामचंद्र भास्कर ने कहा कि अगर रोज करोगे योग रहोगे नहीं लगेगा कोई रोग। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान समेत शहर के कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे। इस मौके पर श्रीमती विनोद गुप्ता एवं संजीव जी को उनके जन्मदिन पर शिविर में मौजूद लोगों ने बहुत शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नियमित रूप से योग शिविर में आने वाले पति पत्नी एवं अन्य लोगों को फूल माला पहनकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में मौजूद लोगों को आईडीएफसी बैंक की टीम को भी सम्मानित किया गया। डेल्टा 3 भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य लाखन सिंह ने शिविर में सेक्टर वासियों को प्राणायाम एवं योगाभ्यास कराया। लाखन सिंह ने साधकों को बताया कि मनुष्य का स्वस्थ रहने के लिए सुबह जल्दी उठकर व्यायाम, योग करना चाहिएI जो लोग योग को अपनी दिनचर्या बना लेते हैं, वह हमेशा स्वस्थ रहते हैंI लोगों को स्वस्थ रहने के गुर बताते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे। शिविर में लोगों ने शीर्षासन, सर्वांगासन, सर्प आसान, पवनमुक्तासन, कपालभाति सूर्य नमस्कार आदि योगासन/प्रणाम कराया गया। योग समापन के बाद चर्चा करते हुए ओमप्रकाश चौहान ने कहा यदि हम 30 मिनट तक खड़े होना, घुटनों के बल, पेट के बल, पीठ के बल बैठना सूर्य नमस्कार आदि करने से मनुष्य कभी बीमार नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने एक पड़ोसी को अवश्य योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिविर में पी पी शर्मा , पूरन सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र, विनोद गुप्ता, आर पी शर्मा, निशा, अनिल, आरिफ खान ओमप्रकाश चौहान, कुसुम, ऊषा, पारूल शर्मा, संजीव, विशाल, शशी, यतेंद्र, सरिता, सीमा आदि मौजूद रहे। शिविर में भारी संख्या में साधक मौजूद है, इनमें श्यामल, देवेंद्र, केशव , श्वेता, सीमा, शोभा, सुभाष, छवि, विनीता, सुरेंद्र, अर्चना, राकेश, प्रिया, बंसल, प्रशांत, संजीव कमलेश आदि लोग मैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।