अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
बिजनौर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय नेहरू स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि समाज को दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करें, उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके अलावा, विद्यालयों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी। प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बालकों और बालिकाओं के बीच दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।