ग्राम मवई बुजुर्ग में दो दिवसीय विराट दंगल और मेले का भव्य आयोजन
BANDA. ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के गोसाईं तालाब के पास हर साल की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी दो दिवसीय विराट दंगल और मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन गया।
पहलवानों के दांव-पेंच का अद्भुत प्रदर्शन
दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपने कुश्ती के कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पहलवानों के दांव-पेंच को बड़े उत्साह से देखा और उनकी हौसला-अफजाई की। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने इस अद्वितीय दंगल का लुत्फ उठाया।
मेले में जमकर हुई खरीदारी और मनोरंजन
दंगल के साथ लगे मेले ने भी स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों का ध्यान आकर्षित किया। महिलाएं, युवतियां, और बच्चे मेले में विभिन्न प्रकार की खरीदारी और झूलों का आनंद लेते नजर आए। मेले में सजावट, खाने-पीने के स्टॉल, और मनोरंजन के साधन हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
आयोजन में विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक रामकिशुन लल्लू पहलवान, नीरज भाऊ (जिला पंचायत सदस्य), पथरी प्रधान विनय प्रजापति, गजेन्द्र प्रजापति, मवई बुजुर्ग के प्रधान राजकरन वर्मा, और पूर्व सांसद आरके पटेल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे आयोजन शांति और अनुशासनपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
ग्रामीण परंपरा और उत्सव का संगम
ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के इस आयोजन ने न केवल गांव की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव रखा बल्कि क्षेत्रवासियों को एकजुट होकर आनंद मनाने का अवसर भी दिया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम गांव के लोगों के लिए यादगार बन गया।
(रिपोर्ट: बांदा संवाददाता)