बेंगलुरु में 62वीं नेशनल चैंपियनशिप: बिजनौर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
BIJNOR . बेंगलुरु में 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित 62वीं नेशनल चैंपियनशिप में बिजनौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में डर्बी टीम ने सीनियर और जूनियर दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बिजनौर से सीनियर टीम में आकृति वैष्णवी और श्रेया तथा जूनियर टीम में तनिष्क धारीवाल और तस्वीया खान ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश की मिक्स हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर टीम की शुभम बाय शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बिजनौर के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में स्केटिंग का जबरदस्त क्रेज है। उन्होंने यह भी बताया कि स्केटिंग के माध्यम से खिलाड़ी सरकारी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा स्केटिंग को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सहायक जिला खेल अधिकारी हिमांशु, सीनियर स्केटिंग खिलाड़ी प्रीति शर्मा, सीनियर खिलाड़ी शुभम तोमर, अन्य गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार मौजूद रहे। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियां बिजनौर के लिए गर्व का विषय हैं और यह सफलता युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।