“जादू एक कला है” हाथ की सफाई व साइंस का संगम जादू कोई भूत-प्रेत आत्माओं से नहीं होता
महेश शर्मा
धामपुर।मंगलवार को प्रियंका मॉडर्न स्कूल में बच्चों को मैजिक शो दिखाया गया।जिसमें जादूगर सम्राट वर्मा द्वारा अनेक जादू के खेल दिखाए गए।
इन खेलों का मुख्य आकर्षण समाचार पत्र के टुकड़े करके पैसों की वर्षा करना और फिर समाचार-पत्र को पूरा दिखाना, खाली डिब्बों से बोतले निकालना, रस्सी को काटकर फिर से साबूत करना,कटी रस्सी से भाईचारे का संदेश देना,छोटे लड़कों को लड़की बनाने जैसा हंसी का मैजिक के माध्यम से भ्रूण हत्या जैसी कुरीति पर रोक लगाने का संदेश देना आदि अन्य बहुत से खेल रहे।इस कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधिका अदिति राणा,प्रधानाचार्य डीएस नेगी,राजीव चौहान,तबरेज खान, एसके देवरा,हेमा सिंह,सलोनी अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।