खेल प्रतियोगिता का आयोजन
महेश शर्मा
धामपुर। दुर्गा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक कुंवर आशीष राजपूत व डायरेक्टर डी एस चौहान ने फीता काटकर किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महवश पंजेतन ने विद्यार्थियों को खेलों का जीवन में कितना महत्व है यह बताकर उनका उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
100 मीटर रेस में अफनान, अनस,रिहान, सृष्टि,असफी प्रथम रहे। 200 मीटर रेस में अफनान, रेहान,असफी,दक्ष प्रथम रहे। 400 मीटर रेस में नवनीत व अनस प्रथम रहे।लेमन रेस में अर्श,नायरा,कृष्ण कुमार व सहर बतूल प्रथम रहे।बोरी रेस (सैक रेस)में शांतनु,राधिका कश्यप प्रथम रहे।लंबी कूद में शानू और हंसिका चौहान प्रथम रहे।शॉट पुट में वरदान प्रथम रहा।कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम रहा।