शिवम सैनी को गुरु की उपाधि से नवाजा
धामपुर।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.चौ.कुलमणि सिंह मार्ग स्थित राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक शिवम सैनी को महाराजा शूरसेन अखाड़ा के गुरु की उपाधि से विभूषित करके पगड़ी बांधकर समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अखाड़ा प्रेमियों ने गुरु शिवम सैनी को शस्त्रों की पारंपरिक सलामी भी दी और सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने संबंधी घोषणा की सलामी के दौरान कार्यक्रम स्थल महाराजा शूरसेन तथा अखाड़ा से संबंधित जयकारों से गूंज उठा।
Author: Target Tv
Post Views: 67