ठाकुर रंगनाथ मंदिर की सवारी में हुरंगा खेलेंगे ठाकुर समाज के लोग

Target Tv

Target Tv

ठाकुर रंगनाथ मंदिर की सवारी में हुरंगा खेलेंगे ठाकुर समाज के लोग

ठाकुर समाज के हुरियारे और हुरयारीन रंगनाथ मंदिर की होली की सवारी में करेंगे सहभागिता

वृंदावन । संपूर्ण ब्रजमंडल में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव होली के बाद भी मनाया जाता है। इसी क्रम में वृंदावन स्थित ठाकुर रंगनाथ मंदिर के ब्रह्मोत्सव के अवसर पर 1 अप्रैल सोमवार को होली की सवारी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गोविंद घेरा राजपूत क्षत्रिय समाज के हुरियारे और हुरयारीन पारंपरिक रूप से ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान के सानिध्य में लठमार हुरंगा खेलेंगे। जिसमें गोविंद घेरा राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग सवारी में शामिल होकर भगवान गोदारंगमन्नार की सवारी में चार चांद लगाएगे। वही विस्तृत जानकारी देते हुए ठाकुर समाज के मुखिया वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि लगातार दो वर्षों से ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान की सवारी में गोविंद घेरा राजपूत क्षत्रिय समाज के हुरियारे और हुरयारिन हुरंगा खेलेंगे। इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ इस सवारी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गोविंद घेरा राजपूत क्षत्रिय समाज की महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी। जिसमें राजपूत क्षत्रिय समाज के हुरयारिन और हुरियारें हुरंगा खेलेंगे। जिसमे हुरयारिन और हुरियारो पर प्रेम भरी लाठियां बरसाएंगी। सवारी रंगनाथ मंदिर से प्रारंभ होगी, जो बड़े बगीचा पहुंचेगी। वहीं बड़े बगीचा से सवारी दोबारा मंदिर पर आएगी। इस बीच सवारी में शामिल होकर ठाकुर समाज ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान के सानिध्य में हुरंगा खेलेंगे। जिसमें ठाकुर समाज के भाव सिंह सिसोदिया, श्याम सिंह सिसौदिया, केपी सिंह, जितेंद्र सिंह सिसौदिया,भानु सिंह सिसौदिया, बंटी सिंह, अन्नू सिंह, सुरेश सिंह, राम सिंह रजावत आदि की विशेष सहभागिता रहेगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स