डीएसएम केमिकल्स में ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का द्वितीय पूर्वाभ्यास

Target Tv

Target Tv

डीएसएम केमिकल्स में ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का किया द्वितीय पूर्वाभ्यास 

महेश शर्मा
धामपुर। धामपुर शुगर मिल की यूनिट डीएसएम केमिकल्स में सहायक निदेशक कारखाना सुरेंद्र बहादुर के द्वारा ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का द्वितीय पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर रामानंद शर्मा अग्निशमन अधिकारी और उनकी टीम के द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया।चूंकिधामपुर शुगर मिल की डिस्टलरी इकाई अति खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आच्छादित है। अतः कारखाना अधिनियम, 1948 के प्रावधानो के अंतर्गत वर्ष में दो बार ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किए जाने का प्रावधान है।जिसमें स्थानीय संकट समूह समिति के द्वारा भी प्रतिभागिता की जाती है।
मॉकड्रिल का आयोजन पैसो टैंको के पास किया गया।जिसमें धामपुर शुगर मिल के सेफ्टी ऑफिसर भरत भूषण बरनी के द्वारा फैक्ट्री में स्थापित विभिन्न अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके तत्काल आग बुझाने के लिए प्रयास किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा।
इस अवसर पर डिस्टलरी हेड जितेश गुप्ता,सेक्शन हेड कपिल देव सिंह और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।
मौके पर उपस्थित मैकेनिकल टीम के मोहित वशिष्ठ के द्वारा सूचना पाने पर आग पर काबू पाने के लिए समस्त फायर उपकरणों को क्रियाशील करके सफलतापूर्वक उपकरणों का संचालन करवाया गया।अनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूरा कंट्रोल यूनिट हेड सुभाष पांडेय की देखरेख में हुआ।
इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता,डॉ पंकज किशोर श्रीवास्तव,कमल सिंह पंवार,राने सिंह,शरद गहलोत,संजय त्यागी, राजीव कौशिक,ओंकार सिंह,जय राम यादव,नरदेव सिंह,सुरेंद्र सिंह, प्रवीण भारतीया,सुरेश मंत्री,मो. आबिद,मो.आसिफ,अर्पन सैनी तथा आब्जर्वर के रूप में तरुण राणा और वेंकटेश चलिकी आदि श्रमिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्क ड्रिल के सफलतापूर्वक समापन के बाद अग्नि शमन अधिकारी को जितेश गुप्ता एवं विजय गुप्ता द्वारा प्लांटर देकर सम्मानित किया गया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स