“DM का एक्शन MOOD” DM ने किया,E.E. जल निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

Target Tv

Target Tv

                    “DM का एक्शन MOOD”

DM ने किया,E.E. जल निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

 

अनुपस्थित कार्यालय अध्यक्ष सहित अनेक AE, jE, बड़ी संख्या में क्लर्कों के कमरों पर ताला जड़े मिलें

BIJNOR . DM अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा मंगलवार को कार्यालय अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) बिजनौर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राकेश चौधरी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), शुभम सक्सैना सहायक अभियन्ता, अकबर हसन सहायक अभियन्ता, एम० अली अवर अभियन्ता, भारत सिंह अवर अभियन्ता स्वामीनाथन कौशल सहायक अभियन्ता, अक्षय कुमार सहायक अभियन्ता स्वच्छ पेयजल मिशन, अंकित कुमार अवर अभियन्ता स्वच्छ पेयजल मिशन, राहुल यादव अवर अभियन्ता स्वच्छ पेयजल मिशन, संदीप पटेल अवर अभियन्ता स्वच्छ पेयजल मिशन, अनुराधा भारती वरिष्ठ सहायक, मोहित शर्मा कनिष्ठ सहायक, सरल शर्मा लेखा लिपिक, दिलवर सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, विकास कुमार राजपूत कैमिस्ट, अमित कुमार लैब असिस्टेन्ट, सचिन कुमार डाटा एन्ट्री आपरेटर अनुपस्थित पाये गये।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता कक्ष, सहायक अभियन्ता कक्ष, सगंणक कक्ष, लेखा कक्ष, सामान्य अनुभाग कक्ष बन्द पाये गये। लैब कक्ष, बिल अनुभाग तथा एक अन्य कक्ष खुला पाया गया, जिसमें कार्मिक उपस्थित थे। कार्यालय परिसर में काफी गन्दगी पाई गई, झाड़ घास-फूस उगी हुई है, जिसको काफी समय से साफ नहीं कराया गया है। कार्यालय कक्षों के बाहर बरामदे आदि में निष्प्रयोज्य सामान पड़ा हुआ पाया गया, जिसका निस्तारण नहीं किया गया है। बिल कक्ष व अन्य कक्षों में अभिलेख बेतरतीब ढंग से रखा हुआ है, जिसका सही प्रकार से रखरखाव नहीं किया जा रहा है, जो संतोषजनक नहीं है।

लैब के निरीक्षण करते हुए पाया गया कि मानक के अनुरूप सैंपल टेस्टिंग नहीं की जा रही है, जबकि पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रतिमाह 250 से 300 टैस्ट किये जाने का मानक है। उपस्थित कार्मिकों द्वारा बताया गया कि वार्षिक आडिट की वजह से टेस्टिंग का कार्य धीमा चल रहा है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा लैब का समुचित ढंग से पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है।

जल निगम के कार्यों के सतत पर्यवेक्षण में शिथिलता के कारण जल निगम ग्रामीण के कार्यों में गतिशीलता के दृष्टिगत दिनांक 13 दिसंबर,2023 को आहूत बैठक में अधिशासी अभियन्ता एवं अवर अभियन्तागण के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु इसके उपरान्त भी कोई सुधार दृष्टिगोचर नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आज 30-7-2024 को अनुपस्थित मानते हुए इनके 01 दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इनके स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही कराने हेतु आख्या उपलब्ध करायें।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स