‘अगली दिवाली 3 दिसंबर को मनाएंगे, जब MP में BJP की जीत होगी…’ शाजापुर में बोले पीएम मोदी, पढ़ें 10 खास बातें

Target Tv

Target Tv

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में होने वाले 17 सितंबर को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश के इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. मैं बीते दिनों MP के अलग अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूं, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं. जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है.’ पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें…

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है. आज पूरा MP कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब लगाने वाले पॉलिटिकल मेहरबान इसका आकलन नहीं कर पाए हैं. भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. मैं बीते दिनों MP के अलग अलग हिस्सों में लोगों से मिला हूं, आशीर्वाद प्राप्त किए हैं. जो भरोसा, जो विश्वास भाजपा पर दिख रहा है, वो अद्भुत है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के विकसित से भी विकसित देशों में हालात क्या हैं, वो आज सबको पता है. लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जो तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं. भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने भारत की प्रगति में अधिक से अधिक भागीदारी का संकल्प पत्र आपके सामने रखा है. इस संकल्प पत्र में एक्सप्रेस वे है, मेट्रो है, रेल कनेक्टिविटी है, MP IIT है. ये सभी गारंटी पूरी होगी, ये मोदी की गारंटी है.

पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से भाजपा ने MP को बहुत गहरे कुएं से बाहर निकाला है. मध्य प्रदेश की पहचान फिर से बीमारु राज्य की बन जाए, ऐसा कोई काम मध्य प्रदेश को प्यार करने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता.

पीएम मोदी ने कहा कि इस अहम समय में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार का रहना बहुत जरूरी है.आपको याद रखना है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो निवेशकों को भगाती है, जो हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करती है. कांग्रेस वो पार्टी है जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है. जहां-जहां कांग्रेस आई – तबाही लाई.

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ भाजपा की गूंज है. शाजापुर की विशाल जनसभा में आशीर्वाद देने आए अपने परिवारजनों का स्नेह कभी भूल नहीं सकता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत MP के 30 लाख से ज्यादा मरीज अस्पताल में मुफ्त इलाज करा चुके हैं. आज जन औषधि केंद्रों पर बाजार से 80 से 90% तक सस्ती दवाई दी जा रही है. आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों से मरीजों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नियत है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देख लीजिये, कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है? अब वो डरने लगे हैं कि कहीं लॉकर न खुल जाएं. लॉकर खुल रहे हैं और नोटों के ढेर निकल रहे हैं.

.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 14:45 IST

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स