कैटल केचर मशीन से ब्लॉक,तहसील की टीमें सड़कों पर आवारा  घूमते गौवंश पकड़ेगी : DM 

Target Tv

Target Tv

कैटल केचर मशीन से ब्लॉक,तहसील की टीमें सड़कों पर आवारा  घूमते गौवंश पकड़ेगी : DM 

कैटल केचर मशीन के साथ तहसील एवं ब्लॉकवार टीम बना कर सड़क पर भ्रमण के दौरान नजर आने वाले गोवंशों को तत्काल पकड़ कर संरक्षित स्थान पर पहुंचाने के जिलाधिकारी अंकित कुमार ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को विकास भवन में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण एवं उनसे संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा प्राप्त शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश

सभी गोशालाओं में पशु पंजिका अद्यतन, केयरटेकर की उपस्थिति तथा समय पूर्वक मानदेय, शत प्रतिशत रूप से बिजली व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों का संचालन कराना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल

BIJNOR । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पशुधन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित गौवंश अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमता हुआ न पाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कैटल केचर मशीन के साथ तहसील एवं ब्लॉकवार टीम बना कर सड़क पर भ्रमण करें, इस दौरान जो भी निराश्रित पशु नजर आए तत्काल उसे पकड़ कर संरक्षित स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण एवं उनसे संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करें तथा एक नम्बर जारी करा कर उसका प्रचार कराएं एवं वहां पर एक कर्मचारी को नियुक्त करना भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित गोआश्रय स्थलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले कि सभी गोशालाओं में सफाई व्यवस्था की व्यवस्था को सुचारू रखें और सभी गौ आश्रय स्थलों की चारदीवारी को मानक के अनुरूप बनाएं। उन्होंने सर्दी के मौसम में संरक्षित गोवंश को शीतलहर से बचाव के लिए बोरों के कवर पहनाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण की व्यवस्था यथा-हरा चारा, भूसा, दाना, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था एवं उन्हें समयपूर्व उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गौशालाओं में शत प्रतिशत रूप से बिजली व्यवस्था एवं जहां सीसीटीवी खराब अथवा संचालित नहीं हैं, उन्हें पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए एक रजिस्टर बनाएं और तथा उनकी साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें तथा मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गोशालाओं का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों की निरीक्षण आख्या गूगल फार्म पर प्राप्त करें और उसकी साप्ताहिक समीक्षा करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने गोशालाओं में केयरटेकर की उपस्थिति, वहां उपलब्ध पंजिका का समुचित रखरखाव एवं केयरटेकर का मानदेय का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सभी पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स