परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका ले जाने से इंकार, शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस को सोंपा मांग पत्र
शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के आवाह्न पर जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने परिषदीय परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने की ड्यूटी लगाए जाने के आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर को ज्ञापन सोंपा। संगठन की ओर से एसीपी प्रकिया समय से करने, चांदपुर के दो विद्यालय में गलत पदोन्नति किए जाने,वेतन बिल पास कराने में आ रही परेशानी दूर करने की मांग की गई। संघ ने कहा किसी भी कीमत पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर आए वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह की हत्या के बाद शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्ति देने व उनके स्थान पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के निर्देशन पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर रामाज्ञा कुमार को मांग पत्र देकर परिषद सचिव से आदेश में संशोधन कराने या ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। मांग पत्र में इसे प्रशासनिक, गोपनीय,व सुरक्षा के लिहाज से शिक्षणेत्तर से उच्च पद के अधिकारी को लगाने की मांग भी की गई। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने जनपद के स्वीकृत एसीपी प्रकरणों की पत्रावली वेतन निर्धारण के लिए कार्यालय में जमा न करने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने तुरंत पत्रावली जमा करने के आदेश दिए। पत्रावली जमा होने से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने राहत ली। संगठन की ओर से चांदपुर के हिंदू इंटर कालेज के अभिषेक कुमार व वैदिक कन्या इंटर कालेज के बसन्त सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अनदेखी कर कनिष्ठ कर्मचारी की पदोन्नति किए जाने का प्रकरण उठाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से निष्पक्ष व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा प्रत्येक माह अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के वेतन बिल पास करने की प्रकिया को आसान बनाने, कार्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आर्थिक,मानसिक उत्पीड़न रोकने की मांग की। संघ की ओर से स्पष्ट कहां गया जनपद में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पूरा सम्मान देने व समय से कार्य कराने का विश्वास दिलाया। मांगपत्र देने वालों में भीमसेन हल्दिया, सतेन्द्र सिंह, अनुराग भारद्वाज,अफजाल अहमद, अखिलेश कुमार,अभिषेक कुमार,अंशदीप वर्मा,बसन्त सिंह,गौरव शर्मा,बालेश कुमार,राजीव कुमार,अरूण कुमार, कार्यालय के वरिष्ठ सहायक करतार सिंह,व अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।