Dhanteras Sale 2023: धनतेरस के मौके पर इस रंग के वाहनों की बिक्री और बुकिंग सबसे ज्यादा, टूट जाएगा SUV सहित इन गाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड

Target Tv

Target Tv

Dhanteras Sale 2023: धनतेरस के मौके पर इस साल पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग काफी बढ़ गई है. धनतेरस को देखते हुए सामान्य दिनों की अपेक्षा इस बार चार पहिया वाहनों की बुकिंग में चार गुना इजाफा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में धनतेरस के मौके पर कारों की बुकिंग पिछले साल की तुलना में करीब 25 फीसदी तक अधिक हुई है. हालांकि, कार कंपनियों ने इस बार एक्सचेंज और छूट के कुछ ऑफर के अलावा कोई बड़े ऑफर नहीं दिए हैं. इसके बावजूद पेट्रोल और सीएनजी कारों की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. दिल्ली-एनसीआर के डीलरों की मानें तो ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन ही कार की डिलीवरी लेंगे. दिल्ली-एनसीआर में कार के हर मॉडल और वैरिएंट की मांग है. इसमें सबसे ज्यादा नेक्सॉन, पंच, अर्टिगा, वैगनॉर और ब्रीजा कारों की मांग ज्यादा है.

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी आई है. गाजियाबाद में अब तक विभिन्न डीलरों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1300 लोगों ने कार, स्कूटी, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक वाहनों बुकिंग कराई है. सामान्य दिनों में अमूमन 250 से 350 वाहनों की बिक्री होती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में रोजाना 500 से 700 लोग कारों की बुकिंग करा रहे हैं.

Dhanteras 2023, car company sale, vehicle sales and offers 2023, vehicle sales record, suvs total bookings, dhanteras vechicle sales, diwali 2023, most loved car colour in india, car colour in india, top selling car colour india, car colour best selling, white car colour best selling, white car best selling, tata october 2023 sales, Tata Nexon, Tata Nexon is best selling model, Tata Nexon sales in Oct 2023, Tata Nexon price, धनतेरस पर गाड़ियों का सेल, धनतेरस पर गाड़ियों पर छूट, लाल रंग का गाड़ी, सफेद कार रंग, ग्रे कलर की कार, सफेद रंग की कार, कार रंग सफेद, सबसे ज्यादा बिकने वाला कार का रंग, धनतेरस कौन सा कार का रंग सबसे ज्यादा पसंद, मारुति सफेद कार, टाटा सफेद कार, कार कलर, कार का रंग, ब्रीजा, किया सोनेट, सफारी, सेडान कार, टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, अक्टूबर 2023 में टाटा नेक्सन की बिक्री, टाटा नेक्सन की कीमत

Dhanteras Sale 2023: धनतेरस पर लोग सिल्वर, ब्लू और रेड की जगह सफेद रंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

धनतेरस पर गाड़ियों की रिकॉर्ड बुकिंग
धनतेरस पर लोग सिल्वर, ब्लू और रेड की जगह सफेद रंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, सफेद रंग पाने के लिए डीलर ग्राहकों को इंतजार करने के लिए बोल रहे हैं. इसके बावजूद लोग सफेद रंग की एसयूवी,  हैचबैक और सेडान कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जेटो डायनामिक्स की एक रिसर्च के अनुसार भारत में साल 2022 में बिकने वाली 42.2% कारें सफेद रंग की थीं. देश में पिछले साल कारों में ज्यादा पसंद किया जाने वाला दूसरा और तीसरा रंग ब्लैक और ग्रे था, जिनकी बिक्री क्रमशः 15.50% और 13.30% हुई थी.

गाड़ियों की डिलीवरी में देर
बता दें कि इस बार नवरात्र के मौके पर भी गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ था. पिछले साल की तुलना में इस साल नवरात्र के मौके पर कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गई थी. धनतेरस के मौके पर भी यह सिलसिला लगातार जारी है. गाजियाबाद परिवहन विभाग के मुताबिक तकरीबन जिले में 100 डीलर पंजीकृत हैं. इसमें दोपहिया वाहनों के 55 डीलर और 45 डीलर चार पहिया वाहनों के लिए पंजीकृत हैं. सभी डीलर वाहनों की बिक्री के बाद ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही ग्राहकों को वाहन की डिलीवरी करते हैं.

Dhanteras 2023, car company sale, vehicle sales and offers 2023, vehicle sales record, suvs total bookings, dhanteras vechicle sales, diwali 2023, most loved car colour in india, car colour in india, top selling car colour india, car colour best selling, white car colour best selling, white car best selling, tata october 2023 sales,  Tata Nexon,  Tata Nexon is best selling model,  Tata Nexon sales in Oct 2023,  Tata Nexon price, धनतेरस पर गाड़ियों का सेल, धनतेरस पर गाड़ियों पर छूट, लाल रंग का गाड़ी, सफेद कार रंग, ग्रे कलर की कार, सफेद रंग की कार, कार रंग सफेद, सबसे ज्यादा बिकने वाला कार का रंग, धनतेरस कौन सा कार का रंग सबसे ज्यादा पसंद, मारुति सफेद कार, टाटा सफेद कार, कार कलर, कार का रंग, ब्रीजा, किया सोनेट, सफारी, सेडान कार, टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, अक्टूबर 2023 में टाटा नेक्सन की बिक्री, टाटा नेक्सन की कीमत

Dhanteras Sale 2023: धनतेरस पर हैचबैक और सेडान कारों की बुकिंग में गिरावट दर्ज की गई है.(Canva)

यह गाड़ी तोड़ेगा अपना पिछला रिकॉर्ड
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, इस बार एसयूवी गाड़ियों का आकर्षण पहले की तुलना में बढ़ा है. इस वजह से हर तरह के वाहनों की रिकॉर्ड बुकिंग हुई है. इस बार दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में एसयूवी कारों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं, हैचबैक और सेडान कारों की बुकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. अब तक कुल बुकिंग में शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 40 फीसदी बुकिंग हुई है. इसी तरह ई-वाहनों की बुकिंग भी शहरी क्षेत्रों में ज्यादा दिख रही है.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ट्रक-बस सहित इन व्यावसायिक वाहनों में लगेगा विशेष सेंसर, पैदल और साइकिल सवारों की बचेगी जान

कुलमिलाकर इस बार धनतेरस के मौके पर छूट पिछले साल की तुलना में कम है, लेकिन बिक्री और बुकिंग का रिकॉर्ड टूट रहा है. अगर छूट या ऑफर की बात करें तो हैचबैक-सेडान कारों पर 5-10 फीसदी तक मिल रही है. वहीं, एसयूवी कारों में 50, 000 तक छूट मिल रही है. इसके बावजूद बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है. सभी कार कंपनियां इस बार भी एक्सचेंज ऑफर, बोनस और कॉरपोरेट छूट भी दे रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल 25 प्रतिशत तक वाहनों की बुकिंग अधिक है. गाड़ियों में अधिकतम छूट या ऑफर 50,000 रुपये तक है.

Tags: Auto sales, Car, Cng car, Dhanteras, Electric Vehicles, Four Wheeler Auto

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स