Diwali 2023 Rangoli Design: दिवाली (Diwali) एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग अपने घर की साफ-सफाई करने के साथ ही उसे खूब अच्छी तरह से सजाते हैं. दीपक, लाइट्स, कंदील, तोरण आदि से अपने आशियाने को डेकोरेट करते हैं. लेकिन, दीपावली के पर्व में घर में रंग-बिरंगी रंगोली ना बनी हो तो सजावट अधूरी लगती है. इस वर्ष दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में आप भी अपने आंगन, कॉरिडोर, बालकनी को खूबसूरत रंगोली से सजाने के लिए आसान से रंगोली डिजाइन नेट पर सर्च कर रहे हैं तो यहां डालें एक नजर. ये रंगोली (Diwali Rangoli) के टॉप 6 आकर्षक डिजाइन पूजा घर में भी आप डेकोरेट कर सकते हैं. मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है, वे प्रसन्न होती हैं.
01

दीपावली पर मोर डिजाइन वाली रंगोली अधिकतर लोग बनाना पसंद करते हैं. पीले, हरे, लाल, ऑरेंज, वाइट रंगों का इस्तेमाल करके बना ये मोर डिजाइन वाली ये रंगोली बेहद आसान है बनाना. आप अपने लिविंग रूम या फिर घर के मुख्य द्वार पर इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. Image: Canva
02

आप दिवाली की साफ-सफाई और शॉपिंग की भागदौड़ में दीपावली के दिन भी रंगों से रंगोली ना बना पाएं तो कोई बात नहीं. इस फूलों और पत्तों से बनी रंगोली को ट्राई करके देखें. इसके लिए आप पान के पत्ते या कोई भी पत्तियां लें, साथ में गुलाब और गेंदे के फूल लें. सर्किल डिजाइन में पहले पूजा की थाली रखें, फिर गुलाब की पंखुड़ियां, गेंदे के फूल और फिर पत्ते रख दें. ये रंगोली पूजा घर में बनाना एक बेहतर आइडिया हो सकता है. इसे बनाने में आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा. Image: Canva
03

पिकॉक डिजाइन वाली रंगोली बनाना आपको पसंद है तो आप इस खूबसूरत रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. सर्किल आकार में बना मोर और फैले हुए उसके पंक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. इसमें कई रंगों का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसे आप दीपक से भी सजा सकते हैं और बीच में हैप्पी दिवाली लिख सकते हैं. Image: instagram/fun_with_rangoli
04

आपके घर में बहुत अधिक स्पेस नहीं है तो कोई बात नहीं. आप इस स्वास्तिक चिन्ह बनी रंगोली डिजाइन को घर के ड्रॉइंग एरिया या फिर मुख्य द्वार पर बना सकते हैं. स्वास्तिक चिन्ह के चारों खानों के बीच में आप छोटे-छोटे फूल बना सकते हैं. इस रंगोली डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में बना सकते हैं. Image: instagram/rangoli_design_diwali
05

आप इस खूबसूरत सी रंगोली डिजाइन से अपने घर को सजाएं. हर कोई देखते ही आपके हुनर की तारीफ करेगा. आपके पास रंगोली बनाने के लिए पर्याप्त वक्त है तो इससे अपने ड्रॉइंग हॉल को डेकोरेट कर सकते हैं. इस पर हैप्पी दिवाली लिखना ना भूलें. कई रंगों के इस्तेमाल से बनी ये रंगोली आपके आशियाने की सजावट में चार चांद लगा देगी. Image: instagram/fun_with_rangoli
06

बड़े से दीपक और गोलाकार में बनी ये रंगोली डिजाइन आपके घर की शोभा बढ़ाने के लिए काफी है. कई वाइब्रेंट कलर का इसमें इस्तेमाल किया गया है. आप इस दिवाली ये आकर्षक रंगोली जरूर बनाएं. Image: instagram/fun_with_rangoli
अगली गैलरी
अगली गैलरी
